इस वर्ष के शुरवात से ही मानसिक आरोग्य के विषय को लेकर बहोतही अच्छा सफर हो रहा हैl करीबन २५ कॉलेज के युवा युवतियों के साथ प्रकल्प की शुरुवात अनुभूती संघटन की तौर पर हम कर रहे हैl इस प्रकल्प के दौरान युवा युवतियों को उनके मानसिक सक्षमीकरण के लिए अनुभूती संसाधन संस्था के स्वरूप इन सारे युवाओं के साथ रहेगी और युवा और मानसिक आरोग्य इस विषय से जुड़ा संसोधन भी करेगी जो एडवोकेसी के लिए उपयुक्त होगाl
इस हफ्ते की महत्वपूर्ण पहल ये रही की ऋषि वाल्मीकि स्कुल गोरेगाव में अनुभूती संस्था के माध्यम से एक साल के सखोल प्रशिक्षण से स्कुल काउंसेलिंग उपक्रम #schoolcounselling program किया जा रहा हैl जिसका पहला प्रशिक्षण बहोतही संवेदनशील और प्रभावी रहाl सामाजिक न्याय और मानसिक आरोग्य #socialjusticeandmentalhealth #sdg3 इस विषय से हुई ये पहल कई उमीद निर्माण करती है, एक बेहतर शिक्षण व्यवस्था की! और युवाओं को उनका मानसिक, सामाजिक न्याय प्रदान करने की सक्षम प्रक्रीया की..
हम मारीवाला हेल्थ इनिशिएटिव को शुक्रिया करते हैं जिनकी मदद से यह उपक्रम शुरू हुआ हैl